Home और House में क्या अंतर है?
कोई भी व्यक्ति की सबसे पहले मूलतः 3 चीज की जरुरत होती है रोटी, कपडा, और मकान इसमें से प्रथम 2 की जरुरत पूरा हो जाने के बाद लोग 3सरी जरुरत मकान को पूरा करने की सोचते हैI और जब वो मकान को बना लेते है तो उसमे सभी परिवार के साथ रह कर अपनी जिन्दगी यापन करने लगते है और अब ये मकान घर कहलाने लगता हैI
आईये मै आज आप सभी को इस आर्टिकल के द्वारा समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि Home और House में क्या अंतर (Difference) हैI और ये दोनों एक दूसरे से कितना अलग हैं हमसभी ने इनमे में से बहुत से लोगो को Home (घर) और House(मकान) में अंतर पता नहीं रहने के कारण घर की जगह मकान और मकान की जगह घर बोलते हुए सुना हैI इसिलए आज आप सभी को Home(घर) एवं House(मकान) के बीच अंतर(Difference) स्पष्ट कर दूंगा ताकि आगे आप सभी को ये दोनों में क्या अंतर है अच्छे से पता चल सकेI
Home क्या है | घर क्या है !!
(Home) घर उसे कहते हैं जहां एक या इससे अधिक परिवार के लोग आपस में मिलजुलकर एक साथ रहते है और अपनी सम्पूर्ण जिन्दगी यापन करते है. घर परिवार के सभी लोगों के द्वारा मिलकर बसाया जाता है नाकि बनाया जाता है . घर(Home) में केवल एक व्यक्ति नहीं रहता है वहां परिवार के कई सदस्य रहते हैं जिनका आपस में एक दूसरे के साथ लगाव रहता है और इसी लगाव के कारण अगर कोई विपरीत परिस्थीती या समस्या किसी एक लोग और परिवार के सम्पूर्ण सदस्य पे आ जाती है तो सब मिलकर इसका सामना करते है और इसका समाधान करता हैI
House क्या है | मकान क्या है !!
मकान(House} एक या इससे अधिक ब्यक्ति के रहने का वो जगह है जिसे ईटों, रेत, सीमेंट, सरिया, लकड़ी और स्टील का उपयोग करके बनाया जाता हैI मकान वो होता है जिसमे एक व्यक्ति भी रह सकता है और हो सकता है की कोई व्यक्ति नहीं रहता हो या उसे किसी और चीज को रखने के उद्देश्य से बनाया गया हो जैसे कोई शोपिंग कॉम्लेक्स मॉल, कोई शोरूम या वहां कोई रहता नहीं है लेकिन वो भी एक मकान हैI
Home और House में क्या अंतर है | घर और मकान में क्या अंतर है !!
1.घर एक या इससे अधिक परिवार के द्वारा बसाया जाता है और मकान ईटों, रेत, सीमेंट, सरिया का उपयोग कर के बनाया जाता है.
2 घर में परिवार कई सदस्य आपस में एक दुसरे के साथ मिलजुलकर रहते हैं और मकान में हो सके तो कोई व्यक्ति रह भी सकता है और हो सके तो उसमें कोई लोग रह ही न रहे होI
3 घर में बीते दिनों की पुरानी यादें, गुजरी हुई बचपन ,बड़ों-भुगुर्गो का प्यार, सम्मान, आशीर्वाद और होता है वही मकान में ये सभी चीज का कोई अर्थ ही नहीं होता है.
4.घर परिवार के लोगो से मिल के बनता है जहां लोग मिलकर प्यार के साथ रहते हैं और अपना जीवन यापन करते है जबकि मकान ईटों, पत्थर, सीमेंट, बालू, लकड़ी आदि का बना होता है.
5 घर के लये जरूरी नहीं है की सर्व सुविधा से युक्त एक बड़ी जगह में एवं अच्छे डिजाईन में बनाया जाय तभी घर कहा जाता है अपने परिवार के साथ अगर छोटे जगह में भी ख़ुशी से रहने लगे तो उसे घर मन लिया जाता है जबकि मकान लोगों से नहीं सामान से बनता है.
6.घर में परिवार के सभी सदस्यों का आपस में कोई न कोई रिश्ता होता हैं जैसे की पिता, माता ,पति, पत्नी, बेटा, बेटी,भाई, बहन, भाभी, देवर, ननद, सास, ससुर, देवरानी ,जेठानी , आदि. जबकि मकान में इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं होता है.
तो आप सभी को मेरे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे नीचे दिए गए Comment Box में जरुर बताएं।